Neemuchhulchal ✍️✍️???????????? *ग्राम जाट से राजस्थान ले जाया जा रहा था भूसा* *सत्यनारायण सुथार जाट* *जाट* रतनगढ़ थानांतर्गत जाट चौकी पुलिस ने शनिवार देर शाम जिले से बाहर भूसे का परिवहन करते एक पिक अप वाहन को धर दबोचा है। इससे पूर्व नीमच कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा पशु चारे के जिले से बाहर परिवहन करने पर रोक लगा रखी है, ताकि जिले में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा व चारा मौजूद रहे। बावजूद बीते कुछ दिनों से अच्छी कमाई के चक्कर में लोग जिले के बाहर अवैध रूप से भूसे का धड़ल्ले से परिवहन कर रहे है। जाट पुलिस ने कलेक्टर के आदेश पर अमल करते हुए शनिवार देर शाम जाट से भूसा भरकर राजस्थान की ओर जाते हुए एक पिक अप वाहन को पकड़ लिया। बताया जाता है कि इससे पूर्व कुछ लोगों ने पुलिस को बताया था कि क्षेत्र में कई दिनों से लोग चोरी छिपे भूसे का अवैध कारोबार कर रहे है। खासकर रात के समय भूसा भरे वाहन ग्राम जाट के रास्ते राजस्थान की ओर जाते है।