Neemuchhulchal ✍️✍️???????????? निम्बाहेड़ा 31 मार्च 2024 चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी उदयलाल आंजना की जन दर्शन यात्रा सोमवार 1 अप्रैल को मावली विधानसभा क्षेत्र में पहुचेंगी। कांग्रेस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उदयलाल आंजना की जनदर्शन यात्रा का रथ सोमवार को मावली विधानसभा क्षेत्र के गांव कैलाशपुरी, साकरोदा, सरे, पाड़ा खादरी, चिरवा, सिहाड़ा, बेदला खुर्द, बिछडी, बेदला, छोटा गुड़ा, सापेटिया, जिंक स्मेल्टर, अम्बेरी, भेसड़ा खुर्द, देबारी, भेसड़ा कला, लकड़वास, गुड़ली, खेगरो की भागल, सराय, भल्लों का गुड़ा पहुंचेगा जहां आंजना मतदाताओं से मुलाकात करेंगे एवं लोकसभा चुनाव में अन्याय के विरुद्ध न्याय की आवाज बुलंद करने के लिए समर्थन मागेंगे। जनदर्शन यात्रा के दौरान आंजना के साथ मावली विधायक पुष्कर डांगी सहित क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन, उदयपुर ग्रामीण ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, मंडल अध्यक्ष गण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।