neemuchhulchal ✍️✍️✍️......... (विनोद कुमार ईरवार) नीमच देखते ही देखते स्कूटी पूरी जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक चना मंडी में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई। जैसे ही मंडी में आग लगने की जानकारी फैली तो उपज नीलामी के लिए आए किसानों में हड़कंप मच गया। स्कूटी के पास में चने के ढेर में भी आग पहुँच गई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन स्कूटी पुरी तरह से जलकर खाक हो गई।