logo

अचानक लगी बाइक में आग से किसान की फसल हुई चौपट

*नीमच शहर की कृषि उपज मंडी और भरी दोपहरी का समय, जब अचानक हुआ ये भयानक हादसा तो मच गई अफरा-तफरी, सूचना मिलते ही मौके पर लगी भीड़, दौड़ा ये सरकारी महकमा। *नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में मंगलवार को भयानक हादसा हो गया। यहां भरी दोपहरी में चने के ढेर के पास खड़े एक दो पहिया वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आनन-फानन में बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग की लपटे पास ही लगे चने के ढेर तक पहुंच गई और चने का ढेर भी आग की चपेट में आ गया। बाद में सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।* *मिली जानकारी के अनुसार यह दो पहिया वाहन सांवलिया ट्रेडिंग कंपनी के मालिक चंद्रप्रकाश तोतला का था। वाहन मालिक ने दो पहिया वाहन को खड़ा किया। उनके अनुसार वाहन का तेल टैंक फुल था और वाहन तेज धूप में खड़ा था। शायद इसीलिए वाहन में अचानक आग लग गई। यह घटना दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है।* चचोर से दशरथ माली की रिपोर्ट

Top