logo

*कांग्रेस प्रत्याशी किसान केसरी आंजना का जन आशीर्वाद महारैली के साथ कल होगा नामांकन* *कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में आंजना भरेंगे अपना नामांकन*

Neemuchhulchal....... *नामांकन से पूर्व आयोजित जन आशीर्वाद महासभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट, प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा सहित कई वरिष्ठ नेता करेंगे सम्बोधित* (निम्बाहेड़ा 4 अप्रैल 2024) 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी किसान केसरी उदयलाल आंजना कल 4 अप्रैल गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे। चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल जाट, प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, उदयपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरुमल चौधरी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याक्षी किसान केसरी नाम से प्रसिद्ध उदयलाल आंजना 04 अप्रैल गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी,पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधायक सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं कांग्रेस महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा,नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली,सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे। नामांकन से पूर्व प्रातः10:15 बजे चित्तौड़गढ़ शहर में महाराणा प्रताप सेतु(नई पुलिया) के समीप स्थित ईनाणी सिटी सेंटर पर जन आशीर्वाद महासभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें कांग्रेस के उपरोक्त समस्त राष्ट्रीय नेता एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण सम्मिलित होंगे और ऐतिहासिक महा जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा समाप्ति के पश्चात आंजना एतिहासिक जन समूह सहित महारैली के रूप में चित्तौड़गढ़ शहर के प्रमुख मार्गो अप्सरा टॉकीज, सी.के.एस.बी.बैंक, पुरानी पुलिया, रोड़वेज बस स्टैंड से होते हुए चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों की विशेष उपस्थिति में अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे। पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, मावली विधायक पुष्कर लाल डांगी, पूर्व विधायक बेगूं राजेंद्र विधूड़ी, पूर्व विधायक प्रतापगढ़ रामलाल मीणा, पूर्व विधायक कपासन शंकरलाल बेरवा, पूर्व विधायक वल्लभनगर प्रीति गजेंद्रसिंह शक्तावत, सरस डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट, प्रतापगढ़ जिला प्रमुख इंदिरादेवी मीणा सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों, ज़िला कांग्रेस पदाधिकारियों, समस्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, पंचायत समिति के प्रधानों एवं उपप्रधानों, नगरपरिषद एवं नगरपालिकाओं के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों, सरपंच गणों, पार्षदों एवं युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, INTUC, सेवा दल सहित सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण ने लोकसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता से आग्रह किया है कि 04 अप्रैल, गुरुवार को अधिक से अधिक संख्या में पधार कर नामांकन महारैली एवं जन आशीर्वाद महासभा को सफल बनावे एवं किसान के बेटे किसान केसरी उदयलाल आंजना को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

Top