logo

*सिंगोली थाने के अंतर्गत आत्महत्या घटना में पुलिस ने की 6 के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट तीन की हुई गिरफ्तारी*

सिंगोली थाना अंतर्गत ग्राम पलासिया में हुए आत्महत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा 6 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज हुई। तीन की हुई गिरफ्तारी बाकी लोगों की तलाश जारी है ।बीते मंगलवार पलासिया निवासी शांतिलाल मेंहर ने जहरीला पदार्थ पी लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई शांतिलाल मेंहर ने आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर एक सुसाइड नोट वायरल किया था जिसमें उसने 6 लोगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का खुलासा किया और उन लोगों के नाम बताएं सिंगोली पुलिस द्वारा मृतक के फोन और सुसाइड नोट बरामद किया सुसाइड नोट प्राप्त करने के बाद संबंधित हीरालाल बाबूलाल और उकार लाल मेहर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया । पुछताज के दौरान तीनों ने कबूल किया प्रताड़ित करते थे। थाना अधिकारी बीएल भाबर ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों पर प्रताड़ित करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया ।थाना अधिकारी भाबर ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है ।मुरली मेंहर ,प्रहलाद सालवी खड़ी खुर्द ,और शिशुपाल सालवी ,निवासी भाटखेड़ी की गिरफ्तारी अभी होना बाकी है फिलहाल उनकी तलाश जारी है ।मृतक शांतिलाल मेंहर द्वारा बताया गया था की राजस्थान पुलिस द्वारा 2022 में पकड़ी गई डोडा चौराहा पिकअप और उसकी रेकी कर रही अल्टो कर मामले में मध्यस्थता की गई थी ।मामले में 15 लाख के लेनदेन को लेकर उसमें कुछ लोगों द्वारा पिछले कई दिनों से मुझे धमकाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी प्रताड़ित के कारण शांतिलाल ने एक सुसाइड नोट समाज के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल किया था। उसके बाद उसने जहरीला पदार्थ घटक लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले मे और आगे क्या खुलासा होगा देखते रहे,,

Top