(विनोद कुमार ईरवार) नीमच :- सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मालखेड़ा फंटे पर रविवार की दोपहर 1 बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक कार सड़क के समीप खाई में पलटी खा गई है। कार नंबर PB 0 /5AL-5379 में चार पंजाबी सिक्ख लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी अनुसार महू नसीराबाद हाईवे पर स्थित मालखेड़ा फंटे पर ट्रैक्टर और एक कार की जोरदार भिड़त हो गई जिसमें कार ट्रैक्टर से टकराने के बाद समीप ही खाई में पलटी खा गई है बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रष्त हो गई है। कार में पंजाबी समाज के चार लोग मौजूद थे जो साहेब दरबार से जलंधर जा रहे थे । जिन्हें ग्रामीणों और राहगीरों की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। घटना कि जानकारी मिलते ही नीमच जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती तथा भगत वर्मा तत्काल घटना स्थल पर पहुचे तरूण बाहेती ग्राम मोङी से लोट रहे थे सड़क हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है। सूचना मिलते ही एंबुलेंस तथा सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंची ।