logo

आदमी पार्टी ने आज संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जयंती

जीरन से (मुकेश कुमार अहिरवार की रिपोर्ट) संविधान बचाओ तानाशाही हटाओ के संकल्प के साथ आप ने मनाई बाबा साहब की जयंती नीमच मंदसौर 14 अप्रैल ।आम आदमी पार्टी ने आज संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जयंती संविधान बचाओ तानाशाह हटाओ के संकल्प के साथ मंदसौर संसदीय क्षेत्र में जगह-जगह संकल्प के साथ मनाई। इस अवसर पर जीरन में बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बाबा साहब के जन्मदिन के अवसर पर संकल्प लेना है और वर्तमान में देश में जो संविधान के खिलाफ कार्य हो रहे हैं तानाशाही चल रही है उसका डटकर मुकाबला करना है और संविधान प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए हमें देश से तानाशाही को हटाना है ।वर्तमान में आज देश में संविधान का पालन न करने के कारण बेरोजगारी, महंगाई ,महिलाओं के साथ अत्याचार ,लचर स्वास्थ्य सुविधाएं ,लचर सरकारी स्कूल जैसी अनगिनत समस्याएं संविधान से ऊपर उठकर कार्य प्रणाली के कारण ज्वलंत हो गई है, हमें इन सब समस्याओं के निराकरण के लिए तानाशाही को हटाकर संविधान की रक्षा करने का संकल्प इस अवसर पर लेना है। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के समय आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र पाटीदार, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भगत राम भानेज, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के हमिद भाई, फिरोज हुसैन, मुजाहिद मंसूरी ,बगदिराम संगवारिया ,बाबूलाल गायत्री, युवा संगठन के अर्जुन कुमावत एवं अन्य गणमान्य नागरिकों में अंबालाल अहिरवार ,जगदीश अहिरवार , पारस पेंटर ,जितेंद्र बाली, कनीराम अहिरवार, शांतिलाल अहिरवार एवं अन्य नगरीकरण उपस्थित रहे।

Top