logo

35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस मौके पर

(रिपोर्टर, दशरथ माली) नीमच। जिले के रामपुरा तहसील कै गांव देवरान में एक युवक ने अपने ही खेत पर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली सूत्रो से प्राप्त अनुसार जानकारी के मुताबिक रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव देवरान में 35 वर्षीय युवक दशरथ पिता भगवान पाटीदार ने अज्ञात कारणो र्के चलते अपना ही खेत पर फांसी के फंदा पर लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी जानकारी जैसी ही परिजनों को मिली। उन्होंने तुरंत रामपुरा थाने पर सुचना की। पुलिस ने मौके पर पहुंच का शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए रामपुरा अस्पताल भेजा। वही मृतक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है इनके बारे में भी पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Top