*कांग्रेस प्रत्याशी आंजना आम जन से करेंगे सीधा संवाद,मागेंगे जीत का आशीर्वाद* निंबाहेड़ा 18 अप्रैल 2024 किसान केसरी नेता कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना की जनदर्शन यात्रा शुक्रवार को मावली विधानसभा क्षेत्र में पंहुचेगी। आंजना क्षेत्र के विभिन्न गांव–ढाणियों में आम जन से सीधा संवाद कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय श्री दिलाने की अपील करेंगे। मावली विधायक पुष्कर डांगी ने बताया किसान केसरी लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना शुक्रवार को मावली विधानसभा क्षेत्र के गांव, खेमपुर, आमली, गादोली, गोलवाड़ा, बासलिया, पलाना, घासा (विवाह सम्मेलन), सिंधु, भानसोल,जावड़, थामला,वारणी, बडियार, लोपडा,सकरोदा, लदानी, बासनी खुर्द, जेवाणा,फलीचड़ा, खरताणा, फतेहनगर सनवाड,मोरठ, चंगेड़ी, बडगांव, इंटाली में आम जन से संवाद करेंगे और लोकसभा चुनाव में भाजपा के कुराज को खत्म कर कांग्रेस पार्टी के सुराज के लिए आग्रह करेंगे। उदयपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने मावली विधानसभा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है की उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम में पधारकर किसान केसरी नेता कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना के हाथ मजबूत करते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद प्रदान करें। उक्त कार्यक्रम में मावली विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन,ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्षगण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।