(रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया 19 अप्रैल । लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान 19 अप्रैल को जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ एवं 90 मानपुर में मतदान संपन्न हुआ। मतदान केन्द्रों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर हो रहे मतदान का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल भवन कुदरीटोला मे बनाये गये मतदान केंद्र क्रमांक 214 ,शासकीय प्राथमिक शाला भवन बन्नौदा मे बनाये गये मतदान केंद्र क्रमांक 237, शासकीय उमावि भवन करकेली मे बनाये गये मतदान केंद्र क्रमांक 197 करकेली, शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन करकेली पष्चिमी भाग के 198 करकेली, विधानसभा क्षेत्र मानपुर के मलियागुडा के मतदान केंद्र क्रमांक 271,272,273 एवं 274 का औचक निरीक्षण किया गया जहां शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होना पाया गया