*कांग्रेस प्रत्याशी आंजना आम जन से होंगे रूबरू,, मांगेंगे लोकसभा चुनाव में विजय श्री का आशीर्वाद* (निंबाहेड़ा 19 अप्रैल 2024) किसान केसरी नेता कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना की जनदर्शन यात्रा शनिवार को कपासन एवं मावली विधानसभा क्षेत्र में पंहुचेगी। आंजना क्षेत्र के विभिन्न गांव–ढाणियों में आम जन से सीधा संवाद कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय श्री दिलाने की अपील करेंगे। मावली विधायक पुष्कर डांगी एवं पूर्व विधायक शंकर लाल बैरवा ने बताया कि किसान केसरी लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना शनिवार को कपासन, मावली विधानसभा क्षेत्र के गांव नामरी+सालेरा कला, सुरपुर, नपानिया, रेवलिया, कंथारिया, कुंथना, पीपलवास, भादसोड़ा, बानसेन, बांगुड़, आक्या, लेसवा, पोटला (धनेत) में आम जन से रूबरू होंगे और लोकसभा चुनाव में भाजपा के कुशासन को समाप्त कर कांग्रेस पार्टी के सुशासन के लिए अपील करेंगे। चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी एवं उदयपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने बड़ी कपासन एवं मावली विधानसभा क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है की उक्त जनसंपर्क कार्यक्रम में पधारकर किसान केसरी नेता कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना के हाथ मजबूत करते हुए उन्हें जीत का आशीर्वाद प्रदान करें। उक्त कार्यक्रम में कपासन एवं मावली विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन,ज़िला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्षगण, ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्य गण, विभिन्न गांवों के सरपंच गण, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।