logo

स्टाप डैम चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

(रिपोर्टर, हुकुम सिंह) उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत महुरा के दतिला नदी के कुंड मे बन रहा स्टाप डैम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार आशा फर्म के द्वारा ग्राम पंचायत महुरा स्थित दतिला नदी के कुंड मे लगभग 16 लाख की लागत के स्टाप डैम बनाने का ठेका किसी शहडोल के ठेकेदार को दिया गया था, ग्रामीणों ने ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया की संबंधित ठेकेदार के द्वारा न तो निर्माण स्थल पर किसी भी प्रकार का निर्माण से संबंधित बोर्ड लगाया गया है और न ही हमें किसी भी प्रकार की जानकारी दी जा रही है ठेकेदार के द्वारा स्टाप डैम घटिया रेत, और लोकल सीमेंट का जमकर उपयोग किया गया है तथा स्टाप डैम के सामने की फर्श बनाने में निर्माण स्थल के पत्थरों का उपयोग जमकर किया गया है इतना ही नहीं इसके अलावा ठेकेदार के द्वारा रेसियो के अनुसार सीमेंट, गिट्टी, तथा रेत का 12/1 का मसाला बनाकर स्टॉप डैम का निर्माण किया गया है ग्रामीणों ने बताया की स्टाप डैम के निर्माण मे ठेकेदार के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है इससे यही आकलन लगाया जा सकता है की आखिर यह स्टाप डैम कितने दिनों तक चलेगा, ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों से मांग की है की ठेकेदार के द्वारा स्टाप डैम निर्माण मे किए गए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराई जाए ,

Top