रतनगढ़। नगर परिषद रतनगढ़ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जन्मदिन पर नीमच रोड़ डेर वाले बालाजी के पास गार्डन शिव वाटिका में वृक्षारोपण किया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर परिषद कार्यालय में लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। सभी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का लाइव संवाद सुना। अध्यक्ष श्रीमती सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर ने बताया आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का 64 वां जन्मदिन मनाया। यानी मुख्यमंत्री आज 23 हजार 360 दिन के हो रहे है इसलिए आज पूरे प्रदेश में 23360 पौधे लगाए जाएंगे। पार्क का चयन शिव वाटिका के रूप में किया गयां नगर परिषद रतनगढ़ ने भी पौधारोपण कर उनका जन्मदिन मनाया। आज हमारी बहनों के लिए भी एक उपहार मुख्यमंत्री जी ने दिया। लाडली बहना योजना। जिसका आज मुख्यमंत्री जी ने शुभारंभ किया। योजना के तहत बहनों को एक हजार रूपए हर महीनेे मिलेंगे। यह योजना को मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगी। इस अवसर पर निकाय स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर शिवनंदन जी छिपा द्वारा स्वच्छता के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं नगर के समस्त गणमान्य तथा निकाय कर्मचारियों एवं एवं महिला बाल विकास की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया व स्वच्छता का महत्व समझाया गया स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नप अध्यक्ष श्रीमती सुगना बाई गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती कीरण छिपा, पार्षद मनोहर लाल जी सोनी, हरीश जी माली, दीपक जी व्यास, निकाय कर्मचारी राजेश जी पटवा, भरत भाटी, निर्मल व्यास, राजेंद्र धाकड़ एवं गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि गण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।