logo

*तेल, पानी सीपी जोशी से भरवाओ और किसान के बेटे आंजना को संसद पहुंचाओ :बेनीवाल*

(निंबाहेड़ा 22 अप्रैल, 2024) *कपासन में* *आर.एल.पी.सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी* *उदयलाल आंजना के समर्थन में किया आम सभा को संबोधित* *लोकसभा चुनाव में अगर भाजपा के सत्ता का घमंड नहीं उतारा तो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर प्रहार एवं किसान हितों का हनन निश्चित है :आंजना* चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को कपासन में आमसभा को संबोधित किया। हजारों की संख्या में उपस्थित आम मतदाताओं को संबोधित करते हुए आर.एल.पी. सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने अपने उद्बबोदन में कहा कि आप लोग तेल पानी सीपी जोशी से भरवाओ और किसान के बेटे को संसद पहुंचाओ। उदय लाल आंजना आपके अपने हैं किसान पुत्र है आपके सुख–दुख के साथी है,जनता के सच्चे सेवक है, युवाओं के हितेषी है साफ सुथरी छवि के नेता हैं दिन रात जन सेवा में लगे रहते हैं इनके जैसा नेता आपको कहीं नहीं मिलेगा। अभी तक आपने जिनको चुना वो भ्रष्टाचार ,कमीशन खोरी,किसान भाईयों से लूटमार में प्रसिद्ध है जिन्होंने क्षेत्र में एक भी विकास कार्य ऐसा नहीं करवाया जिसके दम पर आपसे वोट की अपील कर सके। आप किसान नेता आंजना को जीता कर संसद में भेजिए इनकी कार्यशैली से मै अच्छी तरह वाकिफ हुं ये आपके क्षेत्र के विकास के लिए,आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए दिन रात एक कर देंगे। बेनीवाल की अपील पर हजारों की संख्या में उपस्थित आम मतदाताओं ने हाथ उठाकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना को भारी मतों से विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया। आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने कहा कि आपने इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता का घमंड नहीं उतारा तो लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर प्रहार होगा और किसानों का हनन निश्चित है। यह चुनाव बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे हुए संविधान को बचाने का चुनाव है। आप सभी से आग्रह है कि 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक कांग्रेस पार्टी के हाथ वाला बटन दबाकर इस तानाशाही सरकार का अंत करें। आमसभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीस कोमों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है यह पार्टी जातिगत राजनीति नहीं करती है सब की सेवा करने में विश्वास रखती है। कांग्रेस के लिए देश सर्वोपरि है। इसी तरह चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी किसान पुत्र उदयलाल आंजना भी सबको साथ लेकर चलते हैं जातिगत राजनीति नहीं करते हैं क्षेत्र का विकास ही इनका प्रमुख ध्येय है। आप लोकसभा चुनाव में इनको विजय श्री दिलाकर दिल्ली भेजिए ये विकास की गंगा बहाकर पूरे लोकसभा क्षेत्र का कायाकल्प कर देंगे। कपासन के पूर्व विधायक शंकर लाल बेरवा ने बताया कि हनुमान बेनीवाल ने किसान केसरी नेता उदय लाल आंजना के समर्थन में कपासन के बस स्टैंड पर सभा स्थल पर दोपहर 1 बजे आयोजित आम सभा को सम्बोधित किया। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं,किसानों,युवाओं एवं क्षेत्र की देवतुल्य आम जनता को सम्बोधित करते हुए बेनिवाल ने पूंजीवाद के विरुद्ध किसान वर्ग की इस लड़ाई में किसान पुत्र उदय लाल आंजना को विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह किया। प्रारंभ में आर.एल.पी. सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल के कपासन पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना, पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी सहित कांग्रेस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मेवाड़ी साफा बांधकर एवं 11 किलो वजनी पुष्प माला से उनका स्वागत अभिनंदन किया।आम सभा को मंचासीन अतिथियों ने भी संबोधित किया। आम सभा में चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी,पूर्व विधायक शंकर लाल बेरवा सहित क्षेत्र के समस्त कांग्रेस पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि गण, सरपंच गण, पार्षद गण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता गण तथा बड़ी संख्या में महिलाएं,युवा एवं किसान मतदाता उपस्थित थे ।

Top