logo

*निंबाहेड़ा में कुमावत समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन हुआ आयोजित*

(निंबाहेड़ा 23 अप्रैल, 2024) *कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना की और से पूरण आंजना ने सुखी विवाहित दांपत्य जीवन के लिए वर–वधु को दिया आशीर्वाद* निम्बाहेरा नगर के दशहरा मैदान स्थित प्रांगण में मंगलवार को कुमावत समाज द्वारा सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना की और से उनके प्रतिनिधि युवा उद्योगपति पूरण आंजना ने सामुहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत कर वर–वधु को सुखी एवं दाम्पत्य वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही आंजना ने कुमावत समाजजनों से मुलाकात की एवं विवाह आयोजन समिति द्वारा आयोजित इस पुनीत कार्य हेतु आयोजन समिति के पदाधिकारियों को बधाई,शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी इस तरह के सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन के पुनीत कार्य करते रहने के लिए आह्वान किया। कुमावत समाज के जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधकर हमसफर बने और एक–दूजे का हाथ थामकर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। सामुहिक विवाह सम्मेलन में उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि पूरण आंजना के पहुंचने पर सामूहिक विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल कुमावत एवं रमेश कुमावत सहित आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूरण आंजना का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद,पार्षद नितिन नागोरी, कालू कुमावत,जसराज कुमावत सहित कुमावत समाज के पदाधिकारिगण एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य जन, महिलाएं और बालक बालिकाएं उपस्थित थे।

Top