logo

*नीमच मंदसौर जिले की सबसे बड़ी गोवंश तस्करी पर पुलिस का शिकंजा*

पिपलिया मंडी थाना अंतर्गत वही टोल प्लाजा पर पकड़े यह गौ वंश से भरे 40 ट्रैकों को पिपलिया मंडी पुलिस ने किया जप्त। सभी ट्रको पर कार्रवाई जारी है। पुलिस द्वारा सभी ट्रैकों को जप्त कर थाने लाया गया जहां पर ट्रैकों के चालक व परिचालक के ऊपर कार्यवाही या की जा रही है फिलहाल कार्यवाही जारी।। 40 से ज्यादा ट्रक है बताया जा रहा है कि यह करीब सुबह 9:00 बजे की घटना है और 40 से ज्यादा ट्रैकों ठूस ठुस कर गोवंश भर रखा है जिनमे से कुछ की मौत भी हो चुकी है,अब पकड़े गाड़ियों को थाने पर खड़ा किया गया है। बता दे की आए दिन गोवंश परिवहन का मामला सामने आता रहता है वही आज भी बडी मात्रा में ट्रैकों से हो रहा गोवंश परिवहन को पकड़ा है जिसकी कार्रवाई आज पिपलिया मंडी थाने पर जारी है।,,

Top