*आंजना ने कथा आयोजकों को फोन के माध्यम से दी शुभकामनाएं* (निंबाहेड़ा 30 अप्रैल 2024) नगर के न्यू हाउसिंग बोर्ड,अटल नगर में दिलीप सिंह (दरबार) एवं च. नारायणसिंह राठौड़ परिवार(ठि. बड़ी रुपाहेली) की और से दिनांक 25 अप्रैल 2024 से 1 मई 2024 तक दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मशहूर कथा वाचक पंडित श्री महेश जी पंड्या(प्रतापगढ़) के मुखारविंद से कथा का वाचन चल रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधुओं द्वारा कथा में उपस्थित होकर कथा का अमृत पान कर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के प्रतिनिधि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने सोमवार को कथा आयोजन में पहुंचकर कथा का अमृत पान कर धर्म लाभ लिया एवं पंडित श्री महेश जी पंड्या से आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व मंत्री उदय लाल आंजना ने सफल धार्मिक आयोजन आयोजित करने पर कथा आयोजन समिति को दूरभाष पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आगे भी इस तरह के पुनित कार्य करने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर पालिका पार्षद कालू कुमावत,जावेद खान सहित बड़ी संख्या में भक्तजन व श्रद्धालु उपस्थित थे।