logo

*कालरी प्रबंधन के द्वारा हैवी ब्लास्टिंग कराए जाने के कारण ग्रामीण परेशान*

(रिपोर्टर ,हुकुम सिंह) उमरिया जिले के नौरोजाबाद एसईसीएल जोहिला एरिया के कंचन ओपन कोयला खदान मे हैवी ब्लास्टिंग होने के कारण आस पास ग्रामीण क्षेत्र के रह वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है प्राप्त जानकारी के अनुसार कंचन ओपन कोयला खदान में कोयले के ज्यादा उत्पादन को लेकर शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए हैवी ब्लास्टिंग की जाती है कंचन ओपन खदान में हैवी ब्लास्टिंग होने के कारण आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के रह वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है प्राप्त जानकारी के अनुसार कालरी प्रबंधन के द्वारा कंचन ओपन कोयला खदान मे हैवी ब्लास्टिंग की जाती है जिस कारण आसपास के गांव घुलघुली, परसेल, लहंगी, धनवाही, गहिराटोला, देवरी मजरा, मे निवासरत लोगो के घर मे भूकंप जैसी स्थिति बन जाती है जिस कारण धीरे धीरे घरो मे दरारे आना भी शुरू हो गई है कंचन ओपन कोयला खदान में हैवी ब्लास्टिंग होने कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग डर के माहौल में अपना जीवन यापन करने को मजबूर है गौरतलब है की पूर्व मे भी कालरी प्रबंधन के द्वारा अपने कोयले के उत्पादन के टारगेट को पूरा करने के लिए ऐसी ही हैवी ब्लास्टिंग की जाती थी, जिस कारण धनवाही निवासी एक आदिवासी का घर भर भरा कर गिर गया था, इस घटना मे एक महिला की मौत हो गई थी, वर्तमान मे भी कोयला प्रबंधन के द्वारा कंचन ओपन माइंस में ठीक पूर्व की तरह ब्लास्टिंग की जा रही है जिस कारण कंचन ओपन माइंस से लगे ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी बड़ी घटना हो सकती है

Top