logo

*ट्रेन के चपेट में आने से दो लड़कियों की हुई दर्दनाक मौत*

(रिपोटर हुकूम सिंह ) उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सस्तरा मे बीती शाम करीब 7 बजे दो लड़कियों की ट्रेन की चापेट मे आने के कारण दर्दनाक मौत होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम लगभग 7:00 बजे पार्वती कोल पिता लक्ष्मी कोल उम्र 11 वर्ष एवं अंजू कोल पिता राम किशोर कोल उम्र 14 वर्ष खुले मे शौच करने के लिए रेलवे ट्रैक के पास खाली मैदान मे गई हुई थी, ज़ब दोनों लड़कियां शौच कर रेलवे ट्रैक के रास्ते अपने घर वापस आ रही थी, तभी रेलवे ट्रैक के अप लाइन मे ट्रेन हादसे का शिकार हो गई, जिस कारण मौके पर ही दोनों लड़कियों के दर्दनाक मौत हो गई, दोनों लड़कियों के मौत के बाद ग्राम सस्तरा मे मातम का माहौल है जैसी ही इस गंभीर घटना होने की सूचना नौरोजाबाद टी आई अरुणा द्विवेदी को लगी तो वे अपने स्टॉफ के साथ तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई, हम आपको बता दे की ग्राम पंचायत सस्तरा जनपद पंचायत करकेली की एक ग्राम पंचायत है पंचायत सचिव गौरव श्रीवास्तव के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की बीते 1 वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया था, हालांकि ग्राम पंचायत सस्तरा की ओडीएफ ग्राम होने की पोल इस दर्दनाक घटना ने खोल दी, जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए पंचायत कर्मियों के द्वारा अपनी बाह वाही लूटने के लिए ग्राम पंचायत का सस्तरा को कागजों में ओडीएफ घोषित करवा लिया गया है

Top