logo

मंडी गेट पर सुरक्षा कर्मियों की मारपीट का शिकार हुआ किसान

(ब्यूरो रिपोर्ट,, दशरथ माली चचोर) *ब्रेकिंग न्यूज़ ,,,नीमच कृषि उपज मंडी में एक किसान के साथ फिर घटी घटना* नीमच जिला नीमच मध्य प्रदेश नीमच कृषि उपज मंडी में आए दिन किसानों के साथ घटनाएं घटती रहती हैं ऐसी ही एक घटना आज जावद तहसील से आए किसान के साथ घटी जो वहां पर मौजूद गेट पर चार सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोक कर अवैध वसूली न देने पर किसान को मारा पीटा ।जिसमें किसान दीपक के सर में गंभीर चोटे आई हैं। किसान दीपक पिता प्रहलाद धाकड़ निवासी हनुमंतिया तहसील जावद जो आज अपनी कृषि उपज लहसुन की फसल मंडी में लेकर आए। जो गेट नंबर 3 पर प्रवेश नहीं मिलने पर कहां सनी हो गई।इस उपरांत वहां मौजूद चार सुरक्षा कर्मियों ने दीपक धाकड़ को मारा पीटा जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आए हैं। वहीं किसानों ने हल्ला बोलकर नीलामी का कार्य रोक दिया गया कई घंटे तक मंडी नीलामी का कार्य प्रभावित भी हुआ। मामले को तुल पकड़ता देख मंडी प्रशासन व पुलिस कर्मियों द्वारा हस्तक्षेप कर मामले को संभाला गया वहीं चारों सुरक्षा कर्मियों को मंडी प्रशासन में निलंबित करने की कार्रवाई की। दोषी पाए जाने पर दफन की सुरक्षा कर्मियों के ऊपर सक्त से सक्त कार्रवाई होना चाहिए जिससे आए दिन किसान इनका शिकार ना हो।।।

Top