logo

सिंगोली में चोरों के हौसले बुलंद अब भरी दोपहरी में दिनदहाड़े हुई चोरी

अब तक पुलिस के हाथ खाली चोर खेल रहे आंख मिचौली महेंद्र सिंह राठौड़ सिंगोली:- नगर में रात मेंं तो ठीक दिन में चोरियां नहीं रुक रही है। बीते दिनों वार्ड 10 लादुराम जंगम के यहां पर चोरों ने रात्री में नगदी जेवरात लाखों रूपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिनमें कुछ संदिग्धों के सी. सी. टी. वी. फुटेज भी सामने आये थे और अब वार्ड 7 में रहने वाले बाबु पिता शंभु दयाल व्यास के सूने घर में चोरों ने चोरी की वारदात को दिन दहाड़े 2 से 3 के बीच अंजाम दिया है। चोर यहां से सोने चांदीे के जेवरात नगदी सहित करीब डेढ़ लाख का माल चुरा कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका पंचनामा बनाया। पुलिस ने इस दौरान पास में काम कर रहे मकान के मजदूरों से भी पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार वार्ड 7 में बाबु व्यास के सूने घर में करीब 2 से 3 बजे के बीच में अज्ञात बदमाशों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर घूसे। यहां पर पूरा सामान बिखेर दिया और घर पर रखे गेहूं के ड्रम एवं पेटी, से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के भाई राजीव व्यास ने बताया कि वह स्वयं अपनी दुकान पर था और परिवारजन बाहर गए हुए थे। तीन बजे आकर देखा तो घर के ताले टूटे हुए थे। और सामान बिखरा हुआ। चोरों ने घर पर कमरे में रखे ड्रम, पेटी के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर चांदी,सोने के आ भुषण सहित नगदी चुराकर ले गए। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ोसियों से जानकारी ली। पास के मकान पर काम कर रहे मजदूरों से भी जानकारी ली। नगर में बार बार चोरियों का होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रशन चिन्ह लगाता है। हालांकि पुलिस द्वारा नगर में हो रही चोरियो को चैलेंज के रुप में लेते हुऐ रात्री गश्त बढ़ाने के साथ ही सिंगोली नगर में जनसहयोग से मुख्य स्थानो पर सी. सी. टी. वी. केमरे लगाने का प्रयास एवं आसपास के गांवो में सुरक्षा समितियों के सहयोग से टोलियाँ बनाकर मोहल्लो में बारी बारी से रात्री कालीन गश्त लगाई जा रही है अब देखना यह है की आखिर पुलिस के साथ आख मिचौली खैल रहे इन चोरो को पकड़ने में पुलिस कब सफल होती है

Top