*हजारों की तादाद में उपस्थित आम जन से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने की अपील की* निंबाहेड़ा 10 मई 2024 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी,राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं मंदसोर लोकसभा क्षेत्र की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने शुक्रवार को नीमच में मंदसौर-नीमच-जावरा के लोकसभा प्रत्याशी श्री दिलीप सिंह जी गुर्जर के समर्थन में आम सभा को सम्बोधित कर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने की अपील की। तीनों वरिष्ठ नेताओं के नीमच पधारने पर नीमच जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसजनों ने 51 किलोग्राम की फूलो की माला से ज़ोरदार आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। नीमच में भारत माता चौराहा पर आयोजित आम सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिलीप सिंह एक सेवाभावी किसान नेता हैं सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास के लिए किसानों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए, युवाओं को रोजगार के लिए और महिलाओं के सशक्तिकरण इनको आप जिताकर दिल्ली भेजिए ये आपके सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। राजस्थान के पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने हजारों की तादाद में उपस्थित आम जन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंडिया महागठबंधन के घोषणा पत्र को आप पढ़कर समझिए इस घोषणा पत्र को हमारे आदरणीय नेताओं ने पूरे देश की जनता के हितों को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया है। इसमें हमारे देश के भविष्य छात्रों के हितों की सुरक्षा के लिए हिस्सेदारी न्याय गारंटी,किसान भाईयों के लिए किसान न्याय गारंटी जिसमें किसानों के हितों लिए योजनाऐं लागू की जाएंगी, महिलाओं के लिए नारी न्याय गारंटी जिसमें विभिन्न योजनाओं को लागू करके महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। देश के मजदूरों के हितों लिए श्रमिक न्याय गारंटी को लागू किया जाएगा। देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी के लिए युवा न्याय गारंटी योजना को लागू किया जाएगा। इंडिया महागठबंधन की सरकार बनने पर देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। अतः आप सभी से आग्रह है कि आप मंदसौर–नीमच–जावरा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर को भारी मतों से विजय बनाकर दिल्ली भेजिए ताकि आप सबकी आवाज संसद में बुलंद हो। आम सभा में नीमच शहर, ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारीगण,मंदसौर-नीमच-जावरा संसदीय क्षेत्र के समस्त कांग्रेस जनप्रतिनिधी गण,पदाधिकारी गण, अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता गण एवं हजारों की संख्या में आम मतदाता उपस्थित थे।