नीमच। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नाबालिक बालक बालिकाओं की बरामद की हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा जिले में गुमशुदा नाबालिक बालक बालिकाओं को दस्तयाबी करने हेतु सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया है, इसी कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवम एसडीओपी मनासा विमलेश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एसके यादव के नेतृत्व में मानसा पुलिस द्वारा 8 दिन पूर्व घर से लापता नाबालिग बालिका को तत्काल कार्रवाई कर सुरक्षित बरामद किया गया है, दिनांक 6.05.2024 को मनासा कस्बा से नाबालिक बालिका आशा बिना बताए कहीं चली गई थी, जिसकी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध क्रमांक 225/2024 धारा 363 कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना तत्काल कार्रवाई करते हुए तथा व्यावसायिक दक्षता का उपयोग करते हुए नाबालिक आशा को दस्तयाब कर कथन लेने पर आरोपी अरुण पिता राजूलाल सिगलीकर उम्र 28 वर्ष निवासी आंतरी बुजुर्ग द्वारा महिला को बहला फुसलाकर कर शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाना तथा उसके साथ खोटा काम करना बताया गया जो प्रकरण में धारा 366, 376, 376/2 भारतीय दंड विधान एवं पॉस्को एक्ट एससीएसटी एक्ट का इजाफा किया जाकर आरोपी अरुण पिता राजूलाल सिंगलीकर उम्र 28 साल निवासी आंतरी बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया। जिसमे थाना प्रभारी मनासा एवं उनकी टीम का सरहनी योगदान रहा।