*ग्राम की लोटनी नदी मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने कृषि में काम आने वाली एक्सपायरी डेट की जहरीली दवाइयां एवं बीजो को भारी मात्रा मे खुले में फेकें *जिनको खाने से बड़ी संख्या मे पालतू पशुओ की हो सकती थी।मृत्यु, या घट सकती थी।पशुओं मे कोई गंभीर जानलेवा बिमारी की घटना* *गौ रक्षको एवं एवं ग्रामीणों में भारी आक्रोश का वातावरण,आखिर प्रशासन अभी तक भी क्यो बना हुआ है।मुकदर्शक...? नीमच। जिले के सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम जाट में एक बार फिर मानवियता को शर्मसार करने वाली घटना घटित हो गई।जब किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भारी मात्रा मे खराब हो चुकी एक्सपायरी डेट की जहरीली दवाइयां एवं खेतो मे बोए जाने वाले कृषि बीजो के पेकेट को लापरवाही पूर्वक खुले मे फेंकने का मामला सामने आया।जबकि उक्त व्यक्ति को जिम्मेदारी पूर्वक इन खराब एक्सपायरी हो चुके बीजों एवं जहरीली दवाइयां को जंगल में गड्ढा खोदकर नष्टीकरण करना चाहिए था।जो इसके द्वारा नहीं किया गया।इनको खाने से बड़ी संख्या मे पालतू पशुओ की मृत्यु हो सकती थी।या इन पशुओं मे कोई गंभीर जानलेवा बिमारी की घटना भी घटित हो सकती थी।जैसे ही उक्त जानकारी ग्राम तथा आसपास क्षेत्र के गोरक्षा दल के गो सेवकों एवं ग्रामीणों को लगी तो क्षेत्र मे भारी आक्रोश का वातावरण फैल गया।लैकिन इन सबके बीच इस गम्भीर मामले की सारी जानकारी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को मिलने के बाद भी ये सब जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ते हुए मुकदर्शक बन कर बेठे रहे। वह तो समय रहते अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सारी दवाइयो के ढेर को हटा लिया गया। वरना कोई बड़ी घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता।विस्तृत जानकारी के अनुसार बुधवार दिनांक 15 मई को दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास ग्राम जाट की लौटनी नदी के किनारे बड़ी भारी मात्रा मे एक्सपायरी हो चुकी खेतो मे काम आने वाली जहरीली दवाईयो एवं बीजो के ढेर की सूचना क्षेत्र के गौरक्षा दल के सदस्यों को लगी।तो उन्होंने इस सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों को दी।इस दौरान सोशल मिडिया पर भी उक्त एक्सपायरी डेट की दवाईयो एवं बीजो के ढेर के फोटो और पालतु पशुओं द्वारा उन्हें खाते हुए के फोटो और विडियों सभी तरफ ग्रुपो मे वायरल होने लगे।मामले की गम्भीरता को देखते हुए भी कोई प्रशासनिक अधिकारी वहां मौके पर नहीं पहुंचा।लैकिन शाम होते होते किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उक्त सभी जहरीली दवाईयो के ढेर को नदी से गायब कर दिया गया।विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नदी में पड़े हुए सभी दवाईयो व बीजो के जहरीले पैकेट को उठाकर जंगल में ले जाकर गड्डे मे डालकर या जलाकर नष्ट कर दिया गया।यह तो गनिमत रही कि समय रहते हुए सभी जहरीली दवाइयो को नष्ट कर दिया गया। वरना कोई बड़ी अनहोनी जानलेवा घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।