logo

चोरों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े की एक मोटरसाइकिल चोरी

(ब्यूरो रिपोर्ट दशरथ माली चचोर)चोरों के हौसले बुलंद तीन दहाड़े की एक मोटरसाइकिल चोरी मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश मनासा में आए दिन मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटती रहती है जिसका आज तक पता नहीं चल पाया है कि इस मोटरसाइकिल चोरी का सरगना कौन है सुबह मनासा निवासी दीपक पानेरी जो दर्शन करने बालाजी मंदिर गए थे मंदिर कचोली रोड पर स्थित मन्दिर के बाहर खड़ी कर मंदिर के भीतर दर्शन करने के सभी बाहर से कोई अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए जिसकी जानकारी उनको तब लगी दर्शन कर बाहर आए उन्होंने बहुत इधर-उधर मोटरसाइकिल की खोजबीन की तब भी उनको पता नहीं चल पाया। तब जाकर उन्होंने मनासा थाने में मोटर साइकिल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है मनासा थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार मोटरसाइकिल सुबह 11:30 बजे के आसपास चोरी हुई जिसकी मनासा थाने में मोटरसाइकिल मालिक दीपक पिता मंगल कुमार पानेरी निवासी मनासा ने मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसकी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया ।।

Top