देश के जननायक,सूचना एवं संचार क्रांति के जनक, आधुनिक भारत के निर्माता, युवाओं के प्रेरणास्त्रोत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुणयतिथि के अवसर पर मंगलवार को राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना की उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने नगर के राजीव नगर कासोद–कच्ची बस्ती चौराहा पर स्थित राजीव गांधी जी की आदमकद प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर "भारत रत्न राजीव गांधी अमर रहे" के गगनभेदी नारे लगाकर उनका स्मरण किया। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के देश हित के लिए दिए गए अमूल्य योगदान को याद करते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने कहा कि देश के असली नायक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी थे जिन्होंने देश के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी दूर दृष्टि सोंच का उपयोग करके सूचना एवं प्रौद्योगिकी क्रांति की नींव ऐसे समय रखी जब विरोधियों द्वारा उनके इस कदम की आलोचना की जा रही थी उन्होने आलोचनाओं की परवाह ना करते हुए देशहित में क्रांतिकारी ऐतिहासिक निर्णय लेकर उनके कार्यकाल को यादगार बना दिया। आज हमारा देश टेक्नोलोजी के दुनिया में अग्रणी भूमिका में दिखाई देता हैं ये सब उनके प्रयासों का परिणाम है। समस्त देशवासी देश हित के लिए उनके इस अमूल्य योगदान एवं देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को कभी भुला नहीं पाएंगे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंसीलाल रायवाल, पूर्व विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला कांग्रेस एस.टी.प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा, जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष एवं पालिका पार्षद मनोज पारख, जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज नगरिया, नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जाहिद खान, पालिका पार्षद खेमराज मेघवाल, राजू भील, पार्षद प्रतिनिधि अहमद नूर, शमशु क़मर,रोमी पोरवाल, पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, बिहारीलाल सोलंकी, अहमद हुसैन, नीलू शर्मा, राधेश्याम मीणा, एवं यू एस शर्मा, रामगोपाल वैष्णव, साजन सोनी, रशीद खान, मोहम्मद अली भाई, कैलाश चंद्र दुबे, बाबरूलाल मीणा, मोहम्मद हसन शेख, अजीज खान, तस्लीम पठान, शराफत पठान, राजा अब्बासी, सैयद असगर अली, आजु खान, दिलखुश मीणा, छोटे खान मेवाती, जहांगीर मंसूरी, अनवर शाह, फारूक अशरफी, भेरूलाल मेघवाल, सूरज मेघवाल, बाबूलाल मीणा, नाना नाथ, किशन मेघवाल, पदम लाल मीणा, श्रवण आंजना, किशन रंगास्वामी, शकील खान,कांग्रेस कार्यालय सहायक ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण,गणमान्य जन, राजीव नगर कासोद कच्ची बस्ती वासीगण एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।