बीते दिनों 21 में की रात पुणे शहर में जिस प्रकार से हिट एंड रन की वारदात हुई जिसमें उमरिया जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता आत्माराम अवधिया के प्रपौत्र एवं ओमप्रकाश अवधीया के पुत्र अनीश अवधिया और उनकी कलीग जबलपुर निवासी अश्विनी कोस्टा की दर्दनाक मौत हादसे पर ही हो गईl भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने इस दुर्घटना के पीछे दुर्घटना कारित करने वाले युवाओं के प्रति प्रशासन के नरम रवैये की निंदा की l कम उम्र के युवा शराब के नशे में करोड़ों की गाड़ियों में घूम कर सड़क पर चलते हुए आम नागरिकों को कीड़े मकोड़े समझते हैं उसी का नतीजा बेचारे अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा को भुगतना पड़ा l दुर्घटना कारित करने के पश्चात जिन धाराओं के तहत आरोपियों पर कार्यवाही होनी चाहिए उसे पर प्रशासन ने उनके ताकत और पैसे के दम पर साधारण मुकदमा कायम कियाl ऐसे में बिगड़ैल सहजादों के कारनामों में भी इजाफा मिलता है lभाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने महाराष्ट्र प्रशासन से इस बात की अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो जिससे भविष्य में इस प्रकार के हिट एंड रन की घटना को कोई बिगडैल रहिश शराब के नशे में अपनी महंगी गाड़ियों से आम राहगीरों के ऊपर ना कर सके l श्री पांडे ने जिला भाजपा की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से उनके इस अपार दुख की घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करने की कामना की l