logo

सैयद बस की टक्कर से युवक हुआ गंभीर घायल डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर नीमच किया रेफर

रामपुरा के समीप ग्राम जनौद में नीमच रोड पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मिली जानकारी के मुताबिक जावद तहसील के मोरवन निवासी युवक बंटी पिता दौलतराम रामपुरा के समीप ग्राम डायली में रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में आया हुआ था जहां से वह अपने गांव मोरवन जा रहा था कि रामपूरा के समीप ग्राम जन्नौद में नीमच रोड पर नीमच भदाना सैयद बस सर्विस द्वारा टक्कर मार दिए जाने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए रामपुरा अस्पताल लाया गया यहां से उसे नीमच के लिए रेफर कर दिया गया रामपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है

Top