logo

4 जून की लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल जी आंजना ने आरओ एवं एआरओ की ली आवश्यक बैठक

चित्तौड़गढ़ में 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के संदर्भ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षित करने को लेकर संबंधित आरओ एवं एआरओ की निम्बाहेड़ा के पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर गुरुवार को पूर्व सहकारिता मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने उक्त आवश्यक बैठक ली। चितौड़गढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने बताया की लोकसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस पार्टी के मतगणना अभिकर्ताओं को एआईसीसी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रशिक्षण देने के क्रम में लोकसभा प्रत्याक्षी उदयलाल आंजना ने सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना हेतु नियुक्त आरओ एवं एआरओ की आवश्यक बैठक ली। चौधरी ने बताया की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याक्षियों को निर्देश दिए गए हैं एवं विवरणिका जारी की गई है जिसके आधार पर सभी मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाना है ताकि मतगणना में होने वाली धांधली एवं अनियमिताओं से बचा जा सके। आरओ एवं एआरओ को प्रशिक्षण देने के पश्चात आंजना ने कहा कि हमें निर्वाचन प्रक्रिया पर पूर्ण विश्वास है परंतु वर्तमान चुनाव आयोग द्वारा जिस तरह से बार-बार मतदान प्रतिशत में परिवर्तन किया जा रहा है एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा दिए जा रहे वैमनस्य एवं भ्रम फैलाने वाले बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, इससे आम नागरिकों में परिणामों को लेकर एक शंका पैदा हो रही है। आम नागरिकों का मानना है की भारतीय जनता पार्टी अपनी निश्चित पराजय को देखते हुए मतगणना अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सत्ता का दबाव बना सकती है जिससे परिणामों को प्रभावित किया जा सके, इसलिए कांग्रेस के मतगणना अभिकर्ताओं को संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया के दौरान सचेत रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सभी आठों विधानसभा क्षेत्र के आरओ एवम् एआरओ सहित मतगणना से जुड़े अन्य अभिकर्तागण उपस्थित थे।

Top