अरनोद / प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा लगातार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई के माध्यम से क्षेत्र वासियों की जन समस्याओं को सुनकर उनका हाथों हाथ निराकरण करवा रहे हैं इसी कड़ी में आज बड़वास कला के ग्रामीणों ने मंत्री मीणा को जनसुनवाई के दौरान बताया कि हमारे गांव में नरेगा के अंतर्गत बनी ग्रेवल सड़क पर ग्राम पंचायत के द्वारा ग्रेवल की जगह कच्चा ग्रेवल डाल रहे हे इसको लेकर मंत्री मीणा ने ग्रामविकास अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा साहब ग्रेवल डलवाएंगे इसी के जयन वीरेंद्र को भी सामने बुलाया साथ ही फटकार लगाते हुए कहा की मौके पर खड़े रहकर काम करे किसी काम में फर्जी वाडा नही चलेगा नही तो तुरंत करवाई होगी।