logo

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के अंतर्गत ताला परिक्षेत्राधिकारी एवं वर्तमान पयर्टन प्रभारी पुष्पा सिंह द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मे चितल कैंप से चरण गंगा नदी, एवं ताला गेट तक साफ सफाई किया गया, जिसमें शामिल फारेस्ट स्टाप के साथ साथ होटल संचालकों एवं होटल स्टाप भी शामिल रहें।इसके बाद जैव विविधता केन्द्र एवं ताला कैंपस में भी गांव के छोटे छोटे 45 बच्चों ने भी विश्व पर्यावरण दिवस मे अपना अहम् योगदान देते हुए आम, आंवला, जामुन,आदि फलदार एवं छायें दार पेड़ रोपित कर लोगों को संदेश देते हुए वाल मे पेंटिंग भी किये ,साथ ही पर्यावरण दिवस मे शामिल सभी बच्चों को पार्क का भ्रमण भी कराया गया है और पार्क भ्रमण के बाद परिक्षेत्राधिकारी पुष्पा सिंह द्वारा बच्चों को समझाइश देते हुए बताया गया, कि पेड़ को बचायें रखना हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है साथ ही पेंटिंग के माध्यम से बच्चों द्वारा लोगों को संदेश देते हुए जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त एल. एल. उइके, प्रभारी सी. सी. एफ. बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया,पी. के. बर्मा,उप संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व,के मार्गदर्शन में एवं दिलीप मराठा, सहायक संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया, पुष्पा सिंह परिक्षेत्राधिकारी ताला एवं वन क्षेत्रपाल उपस्थित रहकर जिन बच्चों ने वाल पर अच्छी पेंटिंग की, उन्हीं के पेंटिंग को देख ताला परिक्षेत्राधिकारी पुष्पा सिंह द्वारा बच्चों को ग्रेट के अनुसार प्रथम, द्वितीय , एवं तृतीय,पुरूस्कार भी वितरण किया गया है।साथ ही पर्यावरण को कैसे बचाया जाना है इस हेतु सभी बच्चों को मूवी दिखा कर एवं समझाइश देते हुए कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Top