जालोर.आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में *अखिल भारतीय_ विद्यार्थी परिषद जालौर इकाई** के कार्यकर्ताओं द्वारा राजकीय महाविद्यालय जालौर में पौधा वितरण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमे नगर sfd संयोजक समुंद्र सिंह भाटी ने सभी से शपथ दिलवाया की विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी अपने अपने घर के आस पास कम से कम एक-एक पौधा जरूर लगाएंगे तथा इस भीषण गर्मी मे पौधे सुख ना जाए इस हेतु जल की समुचित व्यवस्था करेंगे । इस अवसर पर जालौर एग्रीकल्चर कॉलेज अध्यक्ष प्रवीण सिंह , जालौर महाविद्यालय छात्र भेरू सिंह , सूजन कुमार , तरुण सिंह , मूल सिंह, रूपाराम , तिलोक चौधरी, जयेश कुमार , सुरेश कुमार , कृष्ण कुमार एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।