प्रतापगढ़। ज़िले में अरनोद उपखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मानसिक रोग से सम्बंधित आने वाले मरीजों की काउंसलिंग कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरनोद मे ज़िला चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉ राजकुमार जोशी जिला नोडल अधिकारी एनएमएचपी ने आयोजित मानसिक स्वास्थ्य शिविर में सेवा दी सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने जानकारी देते बताया की सीएचसी परिसर में आयोजित शिविर में मरीजों की जांच करने के बाद उन्हें निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई उन्होंने कहा कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है आज हर घर में कोई ना कोई किसी ना किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ती हैं समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग/ पागलपन का रूप ले लेती है ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें जीवन-शैली में सुधार लाने और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है इस अवसर पर ज़िला मानसिक रोग इकाई के प्रबंधक महेश पाटीदार ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समय सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18008914416 पर मानसिक रोगों के संबंध में निदान पा सकता है यह नंबर पूरी तरह से निःशुल्क है।