logo

भीषण गर्मी के चलते बजरंग ने सीता मंडपम गुफा में बनाया नया ठिकाना, गुफा से निकलने के दौरान बजरंग को देख सैलानी हुई रोमांचित।

उमरिया जिले का विश्वभर में मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर टाइगर बजरंग को देख सैलानी रोमांचित हो उठे हैं। इस दौरान पर्यटकों ने बजरंग का सीता मंडपम गुफा से निकलते समय का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वन्य प्राणी प्रेमियों के द्वारा सोशल मीडिया में बाघ बजरंग का वीडियो देख जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। दरअसल उमरिया जिले में भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते जहां आम आदमी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं जिले के विश्व भर में मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी भी अब भीषण गर्मी से बचने अपने ठिकानों और रहवास में बदलाव किया। वायरल वीडियो में दिख रहा बाघ कोई और नहीं बल्कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मशहूर बाघ बजरंग है। जिसने हाल ही में भीषण गर्मी के चलते अपना नया ठिकाना सीता मंडपम गुफा में बनाया है। वायरल वीडियो तड़के सुबह का है जब बजरंग गुफा से निकाल कर दहाड़ लगाते हुए न सिर्फ छलांग लगाई, बल्कि वह अपनी मस्तानी चाल से गुफा से निकलकर अपने शिकार की तलाश में चल दिया। इस दौरान पर्यटक वहां मौजूद थे और बजरंग को गुफा से निकलते देखा रोमांचित हो गए इस दौरान पर्यटकों ने बजरंग का वीडियो अपने कमरे में कैद कर लिया इसके बाद अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है बजरंग को देख कई वन्य प्राणी प्रेमियों ने लाइक और जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Top