logo

नमामि गंगे जल संवर्धन अभियान के तहत जोहिला घाट की गई साफ सफाई !

उमरिया ! नौरोजाबाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की पहल पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों एवं सभी ग्राम पंचायत मे जल सोत्रो , नदी, तालाब, कुआँ, बावड़ियों,एवं अन्य जल सोत्रो के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए 5 जून 15 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद के द्वारा सिद्ध बाबा मंदिर से कलश यात्रा निकाल कर की गई, जिसका समापन जोहिला घाट मे किया गया, तत्पश्चात नगर परिषद के नौरोजाबाद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा गणमान्य. नागरिको साथ मिलकर जोहिला घाट मे साफ की गई ,एवं जोहिला घाट के किनारे कार्यक्रम मे उपस्थित नगर परिषद के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के द्वारा गणमन नागरिकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया. उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष कुशल सिंह,मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुखेद्र सिंह तोमर, स्वच्छता नोडल अधिकारी काली चरण महोबिया, मंदीप कौर, दुर्गा रजक सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे !

Top