सिंगोली ! प्रदेश मे पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय सम्मेलन 21 जुलाई रविवार को नीमच मे आयोजित है। सम्मेलन की तैय्यारी को लेकर संगठन के पदाधिकारी जुटे हुए है। इसी संदर्भ को लेकर आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक दिनांक 12 जून बुधवार सुबह 11-30 बजे डाकबंगले (विश्राम गृह) मनासा रोड पर रखी गई है। बैठक कार्यक्रम के संयोजक कैलाश राठौर एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व मे होगी। बैठक मे प्रदेश सम्मेलन समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो को आमंत्रण देने तथा जिले की विशिष्ट प्रतिभाओ का समारोह के दौरान सम्मान करने पर चर्चा होगी। उपरोक्त विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया की जिले मे आयोजित होने वाला प्रांतीय सम्मेलन भव्य हो इसके लिए हम ओर हमारे संगठन के प्रदेश ओर संभाग के पदाधिकारी लगे हुए है। जिलाध्यक्ष जैन ने यह भी बताया की संगठन की ओर से कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव,उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन कश्यप,क्षैत्रिय सासंद सुधीर गुप्ता,पूर्व मंत्री एवं जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा,नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार,मनासा विधायक अनिरूद्ध माधव मारू नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा सहित अनेक वरिष्ठ राज नेताओ एव॔ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण को आमंत्रित किया जाएगा।