नीमच। मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे नीमच जिले मे आगामी 21 जुलाई को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित है। सम्मेलन की तैय्यारी को लेकर आयोजन समिति की एक आवश्यक बैठक दिनांक 12 जून को नीमच के डाकबंगले (विश्राम गृह) पर सम्पन्न हुई। बैठक मे संगठन की ओर से संभागिय कार्यकारी अध्यक्ष डाक्टर प्रीतिपाल सिंह राणा का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैय्यारिया चल रही है। बैठक मे कार्यक्रम के संयोजक कैलाश राठौर ओर जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने अभी तक हुई तैय्यारियो की जानकारी संभागिय पदाधिकारी को देते हुए आगामी दिनो की कार्य योजना को विस्तार से बताया तथा कार्यक्रम स्थल एवं अतिथियो के ठहरने की व्यवस्थाओ का निरिक्षण भी संभागिय अधिकारी को करवाया। बैठक मे आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे और नीमच जिले मे आयोजित प्रांतीय सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की सभी ने एक मत से बात कही। बैठक के पश्चात संभागिय अधिकारी श्री राणा एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार से मिले और कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समारोह मे अतिथि के रूप मे पधारने का निवेदन किया साथ ही प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन जी यादव को भी उपरोक्त कार्यक्रम मे लाने के लिए विधायक दिलीप सिंह परिहार से विनम्र अनुरोध किया। जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया की संगठन स्तर पर अनेक वरिष्ठ राज नेताओ को कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जा रहा है। जिला महासचिव चैनसिंह सौलंकी ने कहा की नीमच मे आयोजित प्रांतीय सम्मेलन ऐतिहासिक हो ऐसा हम सभी का प्रयास रहेगा।