logo

जिला कलेक्टर पहुंचे कुकडेश्वर, भगवान भोलेनाथ के किए दर्शन, व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

कुकड़ेश्वर कालों के काल महाकाल देवों के देव महादेव मंदिर के बड़े तालाब का निरीक्षण भोले बाबा के दर्शन लाभ लिया नीमच जिला के कलेक्टर श्री दिनेश जी जैन अकस्मात कुकड़ेश्वर के महादेव मंदिर पहुंचे वहां पर बाबा के दर्शन कर मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया मौके पर पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने कलेक्टर महोदय को मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर अवगत करवाया कुकड़ेश्वर नगर में नगर परिषद ने चलाया जलगंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर महोदय ने महादेव के बड़े तालाब का निरीक्षण किया नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार एवं नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा ने नगर परिषद के अंतर्गत चल रहे जल गंगा संवर्धन के अंतर्गत अभियान के सारे काम कलेक्टर महोदय को ले जाकर निरीक्षण करवाया पान माता रोड का निरीक्षण भी किया तहसील कार्यालय की बिल्डिंग का निरीक्षण किया साथ में कलेक्टर महोदय दिनेश जी जैन एसडीम महोदय पवन बारिया नायब तहसीलदार नवीन सल्होत्रा थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी नगर परिषद के सीएमओ कमल सिंह परमार नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा नगर परिषद के उपाध्यक्ष महोदया श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा नगर पटेल राजेंद्र पटेल पटवारी प्रवीण कुमावत कोटवार कारुलाल खींची राहुल पाराशर पुजारी कैलाश गोस्वामी विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटीवाले लोकेश मोदी विनोद मोदी रामू कच्छावा राजू मालवीय पाषर्दगण।

Top