logo

विश्व रक्तदाता दिवस पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया में युवा टीम ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर।

10 यूनिट रक्तदान कर दिया संदेश,जीवन बचाने के लिए आगे आएं युवा उमरिया- विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय उमरिया जिला उमरिया के रक्तदान कक्ष में युवा टीम उमरिया द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मुकुल तिवारी ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण सेवा रक्तदान को बताया गया है। आपका रक्त किसी मुश्किल में फंसे व्यक्ति की जान बचा सकता है। इसीलिए शिविर में 10 यूनिट रक्तदान हुआ। साथ ही सभी का हीमोग्लोबिन और रक्तचाप भी जांचा गया है।स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने करीब 10 यूनिट रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन में सभी सहयोगी और चिकित्सकों ने इसे सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।उन्होंने बताया कि रक्तदान शरीर शोधन की एक प्रक्रिया है, रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त तैयार होता है और पहले के रक्त में उपलब्ध कई तरह के कोलेस्ट्राल आदि कम होते हैं।जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया और पहली बार रक्तदान को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं, वहीं कुछ रक्तदाता ऐसे भी पहुंचे हैं, जो इससे पहले भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं। रक्तवीर हिमांशु तिवारी ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में अभी भी कई भ्रांतियां है। इसके कारण वह रक्तदान करने के लिए आगे नहीं आते हैं। रक्तदान शिविर में कई लोग ऐसे थे जो कई बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खून से किसी की जान बच सकती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता है। रक्तदान करने वाले युवाओं ने आमजन से साल में दो-तीन बार रक्तदान करने का आह्वान किया। रक्तदान शिविर के दौरानब्लड बैंक प्रभारी डॉ मुकुल तिवारी,विनित साहू ,राजदेव, वर्षा विश्वकर्मा, सुरेश केवट, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेशमा श्याम शर्मा,रक्तवीर हिमांशु तिवारी, खुशी सेन,राहुल सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रमीण पसेडिया,शारदा गुप्ता ,नृपेंद्र सिंह,शिवांशु,श्रीराम तिवारी, दिलीप बर्मन, शिखा बर्मन,शिक्षा शर्मा उपस्थित रहे।

Top