logo

महाराणा क्षत्रिय महासभा उमरिया द्वारा 9 जून से लेकर 15 जून तक साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन बेला पर 16 जून 2024 को भव्य शोभा यात्रा निकली जाएगी।

उमरिया- महाराणा क्षत्रिय महासभा उमरिया द्वारा ग्राम सेहरा जलहली में जयंती समारोह 8 जून से लेकर 9 जून 2024 तक अखंड मानस पाठ हुआ, 10 जून 2024 से लेकर 11 जून 2024 तक साफा परीक्षण किया गया, 12 जून 2024 से लेकर 13 जून 2024 तक लठ्ठबाजी एवं आत्मरक्षा परीक्षण हुआ, 14 जून 2024 को बौद्धिक परिचर्चा किया गया, 15 जून 2024 शौर्य यात्रा की तैयारी किया गया, एवं 16 जून 2024 दिन रविवार को भव्य शौर्य यात्रा निकलेगी जाएगी। रूट चार्ट तैयार किया गया की शौर्य यात्रा मां ज्वाला धाम उचेहरा से निकाली जाएगी, वहां से पठारी, धनवार रोड, होते हुए करकेली होते हुए ददरी मां काली मंदिर में सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर, जलपान होगा, एवं तत्पश्चात उमरिया शहर भ्रमण कर सागरा धाम में शंकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर शंकर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लेकर, वापसी लालपुर होते हुए वहां से चल कर करकेली, पठारी फाटक में जलपान कर, सस्तरा , जी ‘यम ‘काम्प्लेक्स होते नौरोजाबाद, पिनौरा, महुरा, कोहका, डगडौआ, घुलघुली नरवार 29, होते हुए शौर्य यात्रा जलहली धाम में पहुंचेगी जहां कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। हम आपको बता दें कि कार्यक्रम के सर्वप्रथम में मुख्य अतिथि द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के छायाचित्र में विद्वत वेद मंत्रों से उच्चारण कर पूजा अर्चना की जाएगी तत्पश्चात कार्यक्रम को शुभारंभ 4:00 बजे से किया जाएगा। महाराणा क्षत्रीय महासभा के मुख्य अतिथि द्वारा राजपूत समाज के मेधावी छात्राओं को प्रशास्त्र पत्र द्वारा 80% की ऊपर वाले छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। एवं कार्यक्रम के समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी महाराणा क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों गणों अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर कार्यक्रम को संपन्न करेंगे।

Top