माहेश्वरी समाज एवं माहेश्वरी महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व को हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया।इस अवसर पर महिला मंडल के द्वारा तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया।जिसमें चेयर रेस,ड्राइंग, तुलसी गमला सजाओ, याददाश्त प्रतियोगिता, साड़ी पैटर्न, मॉम एंड मी प्रतियोगिता, डांडिया नाईट,जलेबी रेस, तत्कालीन भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता,नो फायर कुकिंग, एकल, सोलो, कपल ग्रुप डांस,नाटक आदि का आयोजन रखा गया।इस दौरान माहेश्वरी समाज रतनगढ़ द्वारा अपने आराध्य भगवान महेश का 5157 वां जन्मोत्सव महेश नवमी के दिन प्रातः8 बजे भगवान श्री गोवर्धन नाथ मंदिर पर अभिषेक एवं हवन का आयोजन रखा गया।जिसमें समाज के वरिष्ठ जमनालाल मूंदड़ा, राजेंद्र मंडोवरा,सुरेश मंडोवरा प्रभात, अखिलेश खटोड़, राजेन्द्र बाल्दी, तरुण मूंदड़ा,युवराज मूंदड़ा आदि के द्वारा विद्वान पंडितो के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत अभिषेक करवा कर पवित्र अग्निकुंड मे आहुतियां दी गई।इस दौरान पश्चिमांचल माहेश्वरी महासभा के प्रांतीय महामंत्री अजय दरक, उपाध्यक्ष बाबूलाल डागा, जिलाध्यक्ष सुनील गगरानी,जिला महामंत्री अनिल दरक ने भी रतनगढ़ में समाज जनों के बीच पहुंचकर अभिषेक हवन मे सहभागिता की।एवं समाज बंधुओं को बधाई शुभकामनाएं दी।बाहर से आए सभी पदाधिकारीयो का कुमकुम तिलक, माला,दुपट्टे एवं स्वल्पाहार से स्वागत सत्कार किया गया। सायं 5 बजे माहेश्वरी समाज भवन रतनगढ़ से भगवान महेश की तस्वीर को आकर्षक रूप से श्रृंगारित कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।जो मूंदड़ा मोहल्ला होते हुए श्री गोवर्धन नाथ मंदिर पहुंची।जहां महाआरती के पश्चात श्री गोवर्धन नाथ उत्सव समिति के द्वारा पुष्प वर्षा एवं कुल्फी से एवं झंडा चौक में सत्यनारायण ईनाणी के द्वारा नमकीन छाछ व कई अन्य स्थानों पर भी पुष्पवर्षा व शीतल पेय से स्वागत किया गया।शोभा यात्रा बैंडबाजों पर बज रहे सुमधुर भजनों की स्वर लहरियों पर नाचते गाते और भगवान महेश के जयकारे लगाते नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए माहेश्वरी समाज भवन पर आकर समाप्त हुई।जहां सर्वप्रथम मंचासीन सभी वरिष्ठ अतिथियों सुरेश मंडोवरा, प्रहलाद परवाल, नाथुलाल मूंदड़ा, प्रहलाद आगार, रामेश्वर सोनी,गोपाल मंडोवरा, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राजेश लढा, सचिव दिपक सोनी, महिला मंडल अध्यक्ष अरुणा मंडोवरा, सचिव अनिता मंडोवरा आदि के द्वारा भगवान महेश की तस्विर पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन किया।इसके पश्चात माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया।साथ ही समाज की प्रतिभाओं व प्रतिभावान बालक बालिकाओ को भी पुरस्कृत किया।अंत मे महेश वंदना व आरती के पश्चात सामुहिक सहभोज का आयोजन किया गया।समस्त कार्यक्रम का संचालन निर्मल मूंदड़ा एवं राजेश लढा ने संयुक्त रूप से व आभार अनिल सोडानी द्वारा व्यक्त किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ जन, महिला-पुरुष व युवक युवतियां बड़ी संख्या में उपस्थित थे।