logo

22 जून 2024 को राईका समाज मनाएगा विश्व ऊंट दिवस एवं श्री वीर हड़मल जी राईका गौरव दिवस, 1 जुलाई को राईका बाग आंदोलन भी करेगा रायका समाज।

रेबारी समाज नीमच जिला प्रमुख रतनेश रेबारी लालपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राजस्थान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 22 जून को विश्व ऊंट दिवस एवं श्री वीर हड़मल जी राईका गौरव दिवस महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा पिछले वर्ष प्रथम महोत्सव 22 जून 2023 को सूर्यनगरी जोधपुर में मनाया गया और अब इस वर्ष पाली एवं अलवर में आयोजित होने जा रहा है।संपूर्ण भारतवर्ष के राईका रेबारी देवासी समाज बंधु सादर आमंत्रित हैं। प्रतिवर्ष राजस्थान के अलग अलग जिला मुख्यालय पर बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा। राईका समाज अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा में कलश यात्रा के साथ साथ 11 ऊंटो के साथ भव्य शोभा यात्रा केशवनगर छात्रावास से आरंभ होकर सुरजपोल छात्रावास पर समापन होगी। शोभा यात्रा के समापन के पश्चात सामाजिक मुद्दों पर समाज के अलग अलग वक्ताओं द्वारा अलग अलग विषय पर चर्चा होगी। रतनेश रेबारी लालपूरा ने बताया कि 1 जुलाई को जोधपुर में अखिल भारतिय राईका रेबारी देवासी समाज राईका बाग आंदोलन भी करेगा जिसमें सभी रेबारी राईका समाज भारी संख्या में धरना प्रदर्शन करेंगेl

Top