मुख्यालय स्थित ईदगाह में सोमवार की सुबह करीब हजारों की तादात में मुस्लिम भाइयों ने ईद उल अज़हा की नमाज़ हाफिज साकिर अली की इमामत में अदा की है।इस मौके पर मुल्क की बेहतरी,तरक्की और आपसी भाईचारे की दुवाएं की गई।इस मुबारक मौके पर शहर के अलावा मुख्यालय से सटे दुब्बार,पौनिया,खुसर्वाह,बड़ेरी,करकेली समेत दर्जनों गांव के मुस्लिम भाईयों ने ईदगाह में ईदुल अज़हा की नमाज़ खुलूस और मोहब्बत के साथ अदा की है।ईदुल अज़हा की नमाज़ मुख्यालय के अलावा जिले के चंदिया, नौरोजाबाद, बिरसिंहपुर ,मानपुर, अमरपुर समेंत कई जगह अदब और एहतराम से अदा की गई है,इन सभी जगहों पर मुस्लिम भाइयों ने बड़े खुलूस और मोहब्बत के साथ नमाज़ पढ़ी और बाद में एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी है।बलिदान के रूप में मनाया जाने वाला ईदुल अज़हा के पर्व पर बच्चों में भी खासा उत्साह दिखा,वो भी एक दूसरे के गले लगकर बधाई देते दिखे। *मरहूमों के लिए मांगी दुआ* ईदुल अज़हा का मुबारक पर्व बलिदान दिवस के रूप में भी देखा जाता है,इस दिन मुस्लिम भाई कुर्बानी कराते है,और अपने मरहुमों के लिए फातिहा और दुवाएं करते है।धार्मिक सद्भाव के प्रतीक ईदुल अज़हा के मुबारक पर्व पर शहर में सुरक्षा के भी माकूल इंतज़ाम रहे,हर गली चौराहे पर पुलिस टीम मौजूद दिखी।मुख्यालय स्थित ईदगाह के बाहर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू,अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम, तहसीलदार सतीश सोनी,सीएमओ उमरिया किशन सिंह ठाकुर,एड एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया,एसडीओपी नागेन्द्र सिंह,थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा,यातायात प्रभारी डीके तिवारी,चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह,प्रधान आरक्षक दिलीप गुप्ता सहित जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे,सभी ने सद्भाव के प्रतीक ईदुल अज़हा पर्व की सभी को बधाई दी है।जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन के अलावा नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह,मेहंदी हसन,ओमप्रकाश सोनी,सोमचन्द वर्मा,चन्द्रप्रकाश दुबे,गोपाल तिवारी समेत कई सियासी नेता भी मौजूद रहे,जिन्होंने गले लगकर मुस्लिम भाइयों को ईदुल अज़हा पर्व की बधाई दी है।