एक और पूरी तहसील में भ्रष्टाचार की चरम सीमा में बने डामरीकरण रोड जो बिल्कुल ही घटिया किस्म के बनाए जाते हैं वहीं दुसरा कारण पूरी तहसील में अवैध तरीके से संचालित हो रहे थे लाल मिट्टी के डंपर इन रोड पर निकले,रोड को कमजोर कर चुके और पूरे गर्मी के मौसम में गिट्टी के डंपर के वजह से क्षेत्र के सभी ग्रामीण और राहगीर परेशान थे न तो साइड दी जाती और आए दिन गांव वाले परेशान होते रहते है। आज भी ऐसी कई पुलिया है राहगीर अपने आशियाने पर जाने का इंतजार करते हैं कब बरसात थमेगी और पुलिया से पानी हटेगा जी हां हम बात कर रहे हैं जन्नोद की पुलिया और जन्नोद भमेसर रोड़ की जो सीजन की पहली बरसात में जन्नोद के पुलिया के ऊपर से पानी निकलने की वजह से 2 घंटे तक यात्री किनारे पर पानी खाली होने का इंतजार करते रहते है , ऐसे में कोई मरीज हो या किसी के एमरजेंसी कही जाना हो तो घंटो इंतजार करना पढ़ता है । इस पुलिया की और कब देंगे जन प्रतिनिधि ध्यान पिछले 15 वर्षों के कार्यकाल में आज तक नहीं बन पाई है यह पुलिया अब भगवान भरोसे है न जाने कब ये पुलिया बनेगी और लोगो को राहत मिलेगी।