logo

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि।

नीमच - महान शिक्षाविद प्रखर राष्ट्रवादी विचारक भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के द्वारा गोमा बाई नेत्रालय के सामने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे भारत माता की जय घोष के साथ उनकी पुण्यतिथि मनाई इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार रहे हैं। इस मौके पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), प्रचारक दिलीप लालवानी, सहसचिव मनोहर केथवास, महामंत्री समरथ राठौर, अनुसुचित जाती मंडल अध्यक्ष मोहन यादव भा.यु.मो.जिला मीडिया प्रभारी अंकित श्रीवास्तव,नगर अध्यक्ष विक्की धूलिया,राजू शर्मा, राजू मिस्त्री, रोहित नरवले आदि उपस्थित रहे।

Top