logo

गेंहू का समर्थन मूल्य बढ़ाने एवं सभी महिलाओ को समान रूप से योजना का लाभ देने की मांग के साथ आप ने द

(गेंहू का समर्थन मूल्य 3000 रूपये एवं ननद भोजाई दोनों को 1000 रूपये देने की मांग) नीमच , 9 मार्च। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आज गेहूं का समर्थन मूल्य 3000 रूपये करने एवं लाडली बहना योजना का लाभ विवाहित एवं अविवाहित दोनों वर्गों की महिलाओं को समान रूप से योजना के तहत 1000 रूपये की सम्मान राशि देने की मांग के साथ मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर प्रतिनिधि को देकर शीघ्र मांगे पूरी करने की मांग की। आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की किसान पहले से ही दुखी है परेशान है और उसकी माली हालात बहुत विकट है फिर भी प्रदेश सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है और मार्किट से भी कम मूल्य पर समर्थन मूल्य दे रही है जो लागत कास्ट से काफी कम है और हम इसे 3000 रूपये करने की मांग कर रहे है ताकि किसान अपनी फसल का लागत मूल्य निकाल सके। दूसरी और स्वयं भू मामा घर घर में योजना के तहत भेदभाव कर रहे है और भौजाई को तो 1000 रूपये की राशि देने की बात कर रहे है वही दूसरी और ननद को कोई भी राशि नहीं दे रहे है जो की महिला दिवस के अवसर पर महिला महिला के बिच भेदभाव को प्रकट करता है। साथ ही जब वोटिंग एवं शादी की उम्र 18 साल निर्धारित है तो फिर क्यों योजना में महिलाओं की उम्र 23 साल की गई है समझ से परे है इसे समाप्त कर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार एवं पंजाब सरकार की तर्ज पर महिलाओं में बिना भेदभाव किये 18 साल से ऊपर की महिलाओं को समान रूप से योजना का लाभ दिया जाना चाहिए ,नहीं तो यह योजना घर घर में ननद भोजाई के लिए विवाद की विषयवस्तु बन कर रह जाएगी।मांगे नहीं मानने पर आम आदमी पार्टी अग्र आंदोलन के लिए विवश होंगी। आज ज्ञापन के दौरान आप के नवीन कुमार अग्रवाल , अशोक सागर , बालचंद वर्मा , डॉ राजू पाल , उदेराम चौहान , लविश कनौजिया , सुनील नागदा , कृष्ण कुमार राठौर , सुरेश गुजरिया , नंदकिशोर पाटीदार एवं अन्य आप साथीगण उपस्थित थे।

Top