प्रतापगढ़ भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा का राजस्थान शिक्षामंत्री के गलत टिपणी के विरोध में प्रतापगढ़ मिनिसचिवालय मे किया प्रदर्शन व मोके पर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन व जिले भर में प्रदर्शन कर राज्य सरकार के नाम उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को सौपा ज्ञापन राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि आदिवासी हिंदू है और जो हिन्दू नही है उनका DNA जांच कराने आदि जैसे बयान देकर पूरे देश के आदिवासियों के धर्मपूर्वी संस्कृति परम्परा एवं पहचान को ठेस पहुंचाई है आज तक के इतिहास में आदिवासियों ने कभी किसी धर्म का अपमान नही किया है आदिवासी सभी धर्मों का सम्मान करता है लेकिन आदिवासी की अपनी पारम्परिक जीवन शैली है जो किसी धर्म से मेल नही खाती है भारत के संविधान में भी हिन्दू मैरिज एक्ट 1955 में भी यही कहा गया है कि शिड्यूल ट्राइब पर हिन्दू मैरिज एक्ट लागू नही होगा धारा 342 में भी अनुसूचित जनजातियों के लिए पृथक कानून का हवाला है देश के सुप्रीम कोर्ट में भी समता जजमेंट में भी स्पष्ट है कि आदिवासी किसी भी धर्म का भाग नही है इसलिए आदिवासी समाज के लोग हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों का सम्मान करते हैं इसका मतलब यह नही की वे हिन्दू या अन्य धर्म के हो गए भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक दिनेश रोत के आह्वान पर प्रेस नोट जारी करके कहा कि शिक्षामंत्री रहते हुए एक व्यक्ति इस तरह का बयान देता है हमारे पूरे समुदाय का अपमान हुआ है भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा बैनर तले विरोध कर रहे आदिवासियों ने बताया कि शिक्षामंत्री के बयान मानसिक गुलामी एवं दिवालिया हैं कोई भी सरकार का मंत्री धर्म को जनता पर थोप नहीं सकता जबकि मदन दिलावर ने आदिवासियों के डीएनए टेस्ट पर जो बयान दिया है वह नींदनिय है हम पूरा समाज पूरी तरह से निंदा करते हैं दलोट छोटी सादड़ी पीपलखूंट प्रतापगढ़ धमौतर अरनोद ब्लॉक में ज्ञापन सौपा गया दलोट मुख्य बाजार में सांसद प्रत्याक्षी रहे मांगीलाल निनामा की उपस्थिति में मदन दिलावर का पुतला फूंका गया एवं उसकी बर्खास्तगी के लिए तहसीलदार दलोट को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौपा गया।