स्थानीय श्री चैना कुशला माता मंदिर पर 23 जून को लखेरा समाज बन्धुओं की बैठक आयोजित हुई, जिसमें नीमच जिला अध्यक्ष मुकेश हाटड़िया, मंदिर ट्रस्ट नीमच अध्यक्ष रतनलाल, सकल लखेरा समाज रामपुरा अध्यक्ष महेश चौहान, किशोर चौहान, मंदिर ट्रस्ट नीमच सचिव शंभूलाल चौहान, ओमप्रकाश केथुनिया, मुकेश नैनवाया, प्रदेश अध्यक्ष लक्षकार बालकृष्ण सोलंकी,सुनिल केथुनिया आदि की उपस्थिति रही, जिसमें तय हुआ कि सीतामऊ तहसील के कचनारा गाँव में सटोरियों की धरपकड़ में पकड़ाये वर्ग विशेष मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति द्वारा अपने नाम के साथ लखेरा जाति का उल्लेख कर हिंदू लखेरा समाज को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया गया है जिससे संपूर्ण लखेरा समाज आहत होकर आक्रोशित है जिसके लिए 25 जून को शासन प्रशासन के सम्मुख अपना विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति / प्रधानमंत्री, राज्यपाल / मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत करने का निर्णय लिया। उपरोक्त संबंध में विरोध प्रदर्शन के लिए सभी समाज बन्धु 25 जून को सुबह 11 बजे भारत माता चौराहा (फोर जीरो) पर एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय प्रस्थान करेंगे।