उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर परिषद के द्वारा गौड़ साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गा वती का बलिदान दिवस गौरव दिवस के रूप मनाया गया, गौरव दिवस कार्यक्रम की शुरुआत खेर माता मंदिर प्रांगण में मुख्य अथिति मनीष सिंह के द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का नगर परिषद की मुख्य अधिकारी ज्योति सिंह के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात माँ ज्वाला देवी जागरण समूह उचेहरा के द्वारा कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों के लिए स्वागत गीत गाए गए, तत्पश्चात उमरिया जिले के ग्राम आकाशकोट के आदिवासी कलाकारों के द्वारा शैला नृत्य एवं कर्मा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई , तत्पश्चात शहडोल से आए नुक्कड़ नाटक कलाकार अविनाश राव और उनकी टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गौड़ साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता की गाथा सुनाई गई, कार्यक्रम के अंत मे मुख्य नगर परिषद अधिकारी ज्योति सिंह एवं उनके टीम के द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों, नगर परिषद के सभी पार्षदों, पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों एवं गौरव दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को साल और श्री फल देकर सम्मानित किया गया, उक्त कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष सिंह, नौरोजाबाद नगर परिषद की अध्यक्ष कुशल. सिंह, नौरोजाबाद तहसील दार अभय नंद शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष नाईम उल्ला बेग, इंजिनियर सुखेंद्र सिंह तोमर सहित सभी वार्डो के पार्षद एवं नगर के सैकड़ो गणमान्य नागरिक मौजूद रहे !